आजमगढ़ जिले में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। एसपी हेमराज मीणा ने 2 अक्टूबर की रात को इस बदलाव पर हस्ताक्षर किए। इस फेरबदल में कई थानेदारों और सब-इंस्पेक्टरों को उनके वर्तमान कार्यक्षेत्र से स्थानांतरित किया गया है।
संजय कुमार पाल को कप्तानगंज थाने से हटाकर न्यायालय सुरक्षा का प्रभारी बनाया गया है।
सच्चिदानंद यादव, जो पहले निजामाबाद के प्रभारी थे, उन्हें कप्तानगंज थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
हीरेंद्र प्रताप सिंह को मेंहनाजपुर थाने से निजामाबाद का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
अमित कुमार मिश्रा को मित्तूपुर पुलिस चौकी से मेंहनाजपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है।
कमलेश कुमार, जो न्यायालय की सुरक्षा में थे, उन्हें तरवां थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
प्रदीप कुमार, जो तरवां थाने के प्रभारी थे, उन्हें पीआरओ एसपी के पद पर तैनात किया गया है।
विवेक पांडे को जीयनपुर थाने से क्राइम ब्रांच में स्थानांतरित किया गया है।
इसके अलावा, पुलिस लाइन में तैनात राजीव कुमार यादव को मीडिया सेल में भेजा गया है, और राम अनुराग शुक्ल को फूलपुर तथा हीरामणि यादव को बरदह थाने में तैनात किया गया है।
कुल मिलाकर 93 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है, जिसमें 84 पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन से विभिन्न थानों पर तैनात किया गया है। त्योहारों के समय पर किए गए इस फेरबदल का असर त्योहारी सुरक्षा व्यवस्था पर पड़ सकता है। पुलिस विभाग में इस प्रकार के व्यापक फेरबदल का भविष्य में क्या असर होगा, यह आने वाला समय बताएगा।
Average Rating