Breaking News

आज़मगढ़ प्रधान संघ अध्यक्ष समेत सैकड़ों प्रधान सपा में शामिल , धर्मेन्द्र यादव को जिताने की भरी हुंकार

Spread the love

खबर आज़मगढ़ जिले से है , जहाँ सदर लोकसभा के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव को आज़मगढ़ प्रधान संघ के अध्यक्ष श्री राम यादव ने अपना समर्थन देते हुए अपने सैकड़ों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी का दामन थामते हुए जीत की हुंकार भरी . इस ख़ास मौके पर सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने आये सैकड़ों ग्राम प्रधानों को भरोसा दिलाया कि चाहे शासन हो या सत्ता , आपके हर एक संघर्ष में धर्मेन्द्र यादव कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करेंगे . धर्मेन्द्र यादव ने कहाकि जितने भी साथी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं , निसंदेह उनसे समाजवादी पार्टी को बड़ी मजबूती मिलेगी , अपने इन्ही साथियों के संघर्ष की बदौलत आज़मगढ़ का चुनावी मैदान फ़तेह भी करेंगे . सपा प्रत्याशी धर्मेंद्रा यादव ने कहाकि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों से प्रभावित होकर , समाजवादी पार्टी द्वारा जिले भर में किये गए विकास के काम को देखकर जिन साथियों ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा है मैं सभी लोगों भरोसा दिलाता हूँ कि हम सब मिलकर इस ज़ुल्म – ज्यादती , अधिकार छीनने वाली सरकार को हटाने का काम करेंगे . उन्होंने कहाकि प्रधान संघ के साथ आने से जिले भर में दोनों सीटों पर सपा को ज़बरदस्त मजबूती मिली है . वहीँ उन्होंने चौथे चरण के मतदान को लेकर कहाकि बस 4 जून का इंतज़ार कर लीजिये . इस बार के चुनाव में ऐतिहासिक परिणाम आयेंगे , और देश में नयी उम्मीदों का सूरज उगेगा . धर्मेन्द्र यादव ने प्रधान संघ को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहाकि आज़मगढ़ में समाजवादी पार्टी बेहद मजबूत है , हमारे दस विधायक हैं , 2 एमएलसी हैं और 4 जून के बाद 2 सांसद भी हो जायेंगे . हम हर ज़ुल्म और अत्याचार के खिलाफ लड़ेंगे , अपने लोगों का हर स्तर से साथ देंगे . इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने भी प्रधान संघ के अध्यक्ष द्वारा सपा को समर्थन देने और पार्टी की सदस्यता लेने के उपरान्त बधाई देते हुए कहाकि आज हम और भी मजबूत हुए हैं और ये नए संकेत हैं कि इंडिया गठबंधन की सरकार देश में बनने जा रही है . इस ख़ास मौके पर सपा विधायक संग्राम यादव , विधायक नफीस अहमद , कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह समेत तमाम नेता और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे .

Leave a Reply

Your email address will not be published.

CIB INDIA NEWS