आज़मगढ़ :- आज महाराणा जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा.शशिप्रकाश सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस में आयोजित कर निर्दल प्रत्याशी श्री श्री 108 संत उमाशंकर महाराज जी को अपना समर्थन देते हुए कहाकि आजमगढ़ की शान ठाकुर अमर सिंह दिल्ली की सरकार को गिराने से बचाते थे और केंद्र और सूबे की सरकार में कैबिनेट मंत्री तय करते थे। हम उनके ही गांव से सटे क्षेत्र से श्री श्री 108 संत उमाशंकर महाराज जी को अपने पार्टी का पूर्ण समर्थन देकर आजमगढ़ सदर सीट से उतारेंगे और आजमगढ़ को बंजर बनने से रोकने का काम करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिप्रकाश सिंह ने कहाकि महाराणा जनता पार्टी का उद्देश्य पूर्वांचल राज्य गठित कराकर पूर्वांचल का चतुर्दिक विकास करना हैं इसलिए एमजेपी पूरे पूर्वांचल के 28 जिलों के एक दर्जन लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी और राजनीति की बपौती मनाने वालों के मुंह पर तमाचा मारने का काम करेगी। उन्होंने निरहुआ के बेरोजगारी, जनसंख्या वाले वायरल वीडियो पर कहाकि ऐसे दुर्भाग्यशाली बयान देने वाले आजमगढ़ के सांसद को शर्म आनी चाहिए वे अपनी कमियों को छिपाने के लिए अनाप-शनाप बयान देते फिर रहे है
वहीँश्री श्री 108 संत उमाशंकर महाराज जी ने कहाकि महाराणा जनता पार्टी के युवाओं के भरोसे वे चुनाव लड़ेंगे और आजमगढ़ के विकास की नई कहानी लिखेंगे। उन्होंने आजमगढ़ के सम्मान में एमजेपी मैदान का नारा देते हुए कहाकि इटावा, गाजीपुर, मऊ से आए प्रत्याशियों को बैरंग वापस भेजने की बात कहीं।
आज़मगढ़ में भड़के ठाकुर नेता कहा सांसद Nirahua को को शर्म आनी चाहिए