Breaking News

सांसद निरहुआ के बेरोजगारी के बयान पर सियासत गरमाई….

0 0
 आजमगढ़ :- चुनावी घमासान के बीच भाजपा सांसद निरहुआ का एक बयान तूल पकड़ लिया है …ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । जिसमे निरहुआ ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि बेरोजगारी ज्यादा बच्चे पैदा करने से बढ़ रही हैं। निरहुआ वीडियो में कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि..एक तो खुद बेरोजगार ….दूसरे 8 बच्चा पैदा करके आप 8 बेरोजगार पैदा कर रहे हैं । निरहुआ यहीं नहीं रुके …उन्होंने आगे कहा कि योगी जी के कितने बच्चे हैं ..मोदी जी के कितने बच्चे हैं। योगी जी और मोदी ने तो बेरोजगारी रोक दिया है कि हम नही बढ़ाएंगे । निरहुआ ने आगे सवाल दागते हुए कहाकि लोग तो जनसंख्या बढ़ाने में लगे हुए हैं तभी तो बेरोजगारी बढ़ रही है। सरकार जनसंख्या तो रोकना चाहती है , नियम लेकर आना चाहती है कि आप काम बच्चा पैदा करो । तुम खुद बेरोजगार हो तो 8 बच्चा पैदा करके 8 बेरोजगार और क्यों पैदा कर रहे हो । निरहुआ का ये बयान निश्चित तौर पर सियासत में भूचाल लाने वाला है ।
वहीं निरहुआ के इस वायरल वीडियो पर सपा ने जबरदस्त पलटवार किया है । सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक यादव ने कहा कि बचपन में हम लोग एक मूर्ख बंदर की कहानी पढ़ते थे जिसमें बंदर राजा के प्रति अपनी स्वामी भक्ति दिखाने के लिए राजा की नाक पर बैठी मक्खी को तलवार से  उड़ाने के चक्कर में राजा की नाक काट देता है ….
यह कहानी इसलिए याद आ गई अभी एक दिन पहले आजमगढ़ से भाजपा सांसद दिनेश लाल निरहुआ जी की एक वीडियो वायरल हो रही है… जिसमें वह कहते पाए जा रहे हैं कि  योगी जी और मोदी जी ने बच्चे पैदा नहीं किये, बच्चे पैदा करने से जनसंख्या बढ़ती है और बेरोजगारी बढ़ती है,
इस तरह का अपमानजनक और अभद्र बयान एक संन्यासी मुख्यमंत्री के लिए उचित नहीं है इस बयान से देश और प्रदेश के लोगों की भावनाएं आहत हुई है खास तौर से बेरोजगारों और  नौजवानों की, निरहुआ जी के इस बयान को संज्ञान में लेकर के पार्टी को और चुनाव आयोग को अनुशात्मक कार्रवाई करनी चाहिए, समाजवादी पार्टी निरहुआ जी के इस बयान का कड़ी शब्दों में निंदा करती है!
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.