Breaking News

राष्ट्रीय कवि संगम आजमगढ़ इकाई द्वारा मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन एवं कवि सम्मेलन….

राष्ट्रीय कवि संगम आजमगढ़ इकाई द्वारा मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन एवं कवि सम्मेलन का  आयोजन  रविवार को आजमगढ़ शहर के  प्रसिद्ध मारवाड़ी धर्मशाला में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  राष्ट्रीय कवि संगम गोरक्ष प्रान्त के अध्यक्ष डॉo राजेश कुमार मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि गोरक्ष प्रान्त के सलाहकार डॉo वेद प्रकाश प्रचण्ड जी की उपस्थिति में युवा गीतकार राकेश पाण्डेय सागर को अध्यक्ष मनोनीत किया गया. महामंत्री लाल बहादुर चौरसिया लाल के संचालन में कवि सम्मेलन का शुभारंभ वरिष्ठ कवि एवं संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं साहित्यकार रुद्र नाथ चौबे रुद्र की वाणी वंदना से हुआ.”  उपाध्यक्ष कौशल कुमार राय ने देश प्रेम के छन्द सुनाकर पूरे कार्यक्रम में जोश भर दिया। कोषाध्यक्ष राजकुमार आशीर्वाद ने “सावन सुहाने फिर आ गए हैं, जिया को जलाने फिर आ गए हैं” सुनाकर समा बाँधा। वरिष्ठ कवि हरिहर पाठक जी ने अपने काव्य पाठ से सबके मन को मोह लिया..देव ने “सात स्वर्ग से युवा शायर संदीप गाँधी नेहाल ने अपनी शायरी से सबको गदगद कर दिया। शायर आदित्य आज़मी ने ” शामो शहर शुरू होता है,आठो पहर शुरू होता है, ये आजमगढ़ की धरती है दोस्तों,यहीं से काव्य का सफर शुरू होता है ” सुनाकर महफ़िल लूट ली। युवा अजय पाण्डेय ने अपनी मुहब्बत भरी रचना से मन्त्रमुग्ध कर दिया। वरिष्ठ हास्य कवि अटपट् ने “प्यारे पति सेवक बनो, सुबह पिलाओ चाय” सुनाकर सबको हंसा कर लोट पोट कर दिया। कवि सम्मेलन में  वरिष्ठ कवि डॉo शशि भूषण श्रीवास्तव प्रशांत,सरोज यादव, स्नेह लता राय,महेंद्र मृदुल, अमिताभ बागी,सुरेंद्र सिंह चांस, कनकलता श्रीवास्तव, डॉo अनिल तिवारी,रत्नेश राय, आदि कवियों ने अपनी रचना सुनाकर समा बाँधा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि सोहन लाल गुप्त ने किया..

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.