आज़मगढ़ : डॉक्टर भक्तवत्सल होमियोपैथी गौरव सम्मान 2023 से हुए सम्मानित

आजमगढ़। वाराणसी के ताज होटल में आयोजित यूपी होमियोपैथी गौरव सम्मान 2023 में ख्यातिलब्ध चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. भक्तवत्सल को सम्मानित किया गया। यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश, हमाई के राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रो. रामजी सिंह ने विशिष्ट होमियोपैथी चिकित्सा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का आयोजन होटल ताज गंगेस किया गया था। बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित यूपी होम्योपैथी गौरव सम्मान 2023 में कुल 40 चिकित्सकों को होम्योपैथी में सराहनीय सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
हमाई के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व सदस्य केंद्रीय होमियोपैथी परिषद डा. भक्तवत्सल को होमियोपैथी गौरव सम्मान दिया गया। बताते चलेंकि गत वर्ष दुबई में आयोजित विश्व स्तरीय होम्योपैथी सम्मान भी डा. भक्तवत्सल को दिया गया था। हाल में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ इंडिया नरेला की न्यू दिल्ली में नई शाखा का शुभारंभ किया गया था। उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इस कार्यक्रम में भी डा. भक्तवत्सल को आमंत्रित किया गया था। यहां भी उन्हें होमियोपैथी के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया था।
डा. भक्तवत्सल को सम्मान मिलने से जिले के चिकित्सक गदगद है। डा. देवेश दुबे, डा. राजेश तिवारी, डा. नेहा दुबे, डा. रणधीर सिंह, डा. एके राय, डा. प्रमोद गुप्ता, डा. अभिषेक राय, डा. नवीन दुबे, डा. बी पांडेय, डा. मनोज मिश्र, डा. शैलेंद्र, डा. राजकुमार राय, डा. अनुतोष वत्सल ने इस विशेष उपलब्धि के लिए बधाई दी। डा. भक्तवत्सल ने कहा कि होमियोपैथ को जन-जन तक पहुंचाना और मानवता की सेवा का निरंतर प्रयास ही उनका लक्ष्य है। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय रेसलर ग्रेट खली फिल्म स्टार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, मशहूर कवित्री अनामिका जैन अंबर, प्रतीक द्विवेदी ने कार्यक्रम में भाग लिया।

0Shares
Previous post आज़मगढ़ : फल विक्रेता मां की मेहनत सफल, पूजा सोनकर का नीट में चयन
Next post 3 देशों के बीच लुम्बनी प्रांत नेपाल के राज्यपाल द्वारा इण्टरनेश्नल एजुकेशनल ऐवार्ड से सम्मानित हुए आर्टिस्ट चंद्रपाल राजभर

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Our Visitor

0 1 7 2 0 9
Users Today : 2
Users Yesterday : 2
Users Last 7 days : 36
Users Last 30 days : 166
Users This Month : 127
Total Users : 17209
Views Today : 3
Views Yesterday : 12
Views Last 7 days : 77
Views This Month : 280