
आजमगढ़ : – एक तरफ योगी सरकार भ्रष्टाचार को ख़तम करने के अपने प्रयासों पर अपनी पीठ खुद ही थपथपाती है ….तो दूसरी तरफ प्रदेश के कोने – कोने से ऐसी ख़बरें सामने आती है ..जो उत्तर प्रदेश सरकार के मुंह पर कालिख पोत देती है …हालांकि सीएम योगी को जितना भरोसा अपने नेताओं , कार्यकर्ताओं पर नहीं है …उससे ज्यादा उनका भरोसा नौकर शाही पर है ….जानकार तो ये भी कहते हैं कि एक दिन cm योगी का अधिकारियों पर हद से ज्यादा भरोसा ..उनको ले डूबेगा ..अब इसे ही देख लीजिये …सूबे के पूर्वी जिले आज़मगढ़ से एक ऐसी खबर सामने आई है ..जो योगी सरकार की चिंताओं को बढाने वाला है …तस्वीरें देखिये …ये जिले के अधिवक्ता हैं …और इन्होने पूरे कलेक्ट्रेट को घेर रखा है मानव श्रृंखला बनाकर ….दरअसल आजमगढ़ में पिछले 20 दिनों से सीआरओ जगदंबा प्रसाद सिंह के खिलाफ अधिवक्ताओं के धरना प्रदर्शन के क्रम में गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं का हुजूम सड़कों पर उतर आया… . सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं ने पूरे कलेक्ट्रेट को घेर लिया… अधिवक्ता हाथों में मुख्य राजस्व अधिकारी के न्यायिक कदाचार व भ्रष्टाचार के विरोध में बैनर लिए थे… सबके हाथों में तख्तियाँ लहरा रही थी … अधिवक्ता उनको तत्काल हटाए जाने की मांग कर रहे थे…इस दौरान अधिवक्ताओं में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा था… सीआरओ के खिलाफ संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले भी अधिवक्ता लगातार नारेबाजी कर रहे थे.. इस दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी के साथ ही जिला अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.. और जनपद में खुलेआम भ्रष्टाचार होने की बात कही गयी …तो आप ही बताइये क्या उत्तर प्रदेश से भ्रष्टाचार ख़तम हो गया …
सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट को घेरा, आजमगढ़ CRO पर न्यायिक भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे आंदोलन के क्रम में DM के खिलाफ भी नारेबाजी