Breaking News

मुबारकपुर मदरसा अशरफिया मिस्बाहुल उलूम में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सम्मानित हुए छात्रों के चेहरे खिल उठे

मुबारकपुर के दारुल उलूम अहले सुन्नत मदरसा अशरफिया मिस्बाहुल उलूम मुबारकपुर के प्राइमरी में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कर विशेष अंक प्राप्त करने वाले सहित प्रथम, दिव्तीय एंव तृतीय श्रेणी के अंक पाने वाले छात्रों को प्राइमरी प्रभारी प्रधानाध्यापक मस्टर अहमद नदीम व मास्टर शफीकुर्रहमान द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सम्मानित हुए छात्रों के चेहरे खिल उठे।
इस प्रतियोगिता में मंगलवार को कक्षा चार व पांच के कुल उपस्थित 63 छात्र शामिल रहे।
उक्त प्रतियोगिता का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया जिसके पश्चात सामान्य ज्ञान में प्रथम अंक प्राप्त करने वाले कक्षा पांच छात्र ज़ैनुल आब्दीन को शिक्षकों द्वारा ट्राफी के साथ सामान्य ज्ञान पुस्तक, धार्मिक ज्ञान पुस्तक तथा पेन, दिव्तीय व तृतीय अंक पाने वाले छात्र मोहम्मद अहमद व मोहम्मद सालिम को सामान्य ज्ञान पुस्तक तथा धार्मिक ज्ञान पुस्तक देकर सम्मानित किया गया इसी क्रम में कला की प्रतियोगिता में शामिल छात्र सादिक़ शमीम को सम्मानित किया गया।
इस प्रकार आज़ादी अमृत महोत्सव में के कार्यक्रम में प्रतिभागी कक्षा चार के छात्र मोहम्मद नदीम, मोहम्मद सायम, मोहम्मद मुर्शिद, मोहम्मद अर्सलान, अबु शाहमा व कक्षा पांच के छात्र हनज़ला हसन, मोहम्मद साकिब, ज़ीशान अख्तर को पेन देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मौलाना ज़याउल हक़, हाफिज अतीकुर्रहमान, हाफिज अहमद रज़ा, मास्टर ज़्याउद्दीन, मास्टर मोहम्मद साकिब, मास्टर अबुल कलीम, मास्टर अब्दुतत्ववाब, मास्टर शमीम रज़ा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.