Breaking News

आजमगढ़ में चुनावी खेल, भगवा ड्रेस में वोटर पर्ची बांट रही है बीएलओ

आजमगढ़ :- सत्ता की खुमारी और असर जब मन मस्तिष्क में सवार हो जाए तो उसका परिणाम अचंभित करने वाला होता है . ऎसी ही खुमारी और ऐसा ही असर आज चुनाव में भी देखने को मिला , जब भगवा वस्त्र पहने महिला बीएलओ वोटरों को पर्चियां बाँट रही थी . मतदान स्थल पर ऐसे आई थीं जैसे किसी पार्टी के फंक्शन या मीटिंग में आई हों . जब विवाद बढ़ा तो लेने के देने पड़ गए . अब कहती फिर रहीं हैं कि गलती हो गयी .

चलिए माना कि गलती हो गयी , लेकिन ये गलती 6 महिला बीएलओ ने किया .अब आप ही बताइये ,कि ये प्रयोग है कि संयोग .

आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव का मतदान चल रहा है , ऐसे में डीएवी कॉलेज में भगवा वस्त्र पहनकर डीएवी कॉलेज में  भगवा वस्त्र पहनकर पर्ची दे रही थी बीएलओ पर्ची दे रही थी …यहाँ बीएलओ द्वारा आचार संहिता की खुलेआम धज्जियाँ उड़ा दी गयी . अब सभी बीएलओ सफाई देती फिर रही हैं कि हमारा किसी भी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है .

वहीं जब एसडीएम सदर से इस विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहाकि आज के दिन इस तरह का ड्रेस पहनना गलत है….आज के दिन भगवा वस्त्र पहनकर इन बीएलओ ने गलती की है . उन लोगों को हमने निर्देश दिया है कि तत्काल कपड़े चेंज कर ड्यूटी करें, ताकि चुनाव में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो सके…

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.