अलीगढ़ में क्रबिस्तान की गिराई गई बाउड्री वाल को गिराने का मामला तूल पकड़ रहा है. शनिवार को भाजपा और हिन्दूवादी संगठन के नेता पहुंच गये और बाउड्री का निर्माण कार्य रुकवा दिया. जिस पर जमकर हंगामा हुआ. दूसरे समुदाय की तरफ से समाजवादी पार्टी के नेता भी दीवार की चिनाई कराने के लिए पहुंचे. तनावपूर्ण महौल के बीच भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. शुक्रवार देर रात कब्रिस्तान की दीवार को जेसीबी मशीन से ढहाने के बाद विवाद हुआ था.तब जल निगम के अधिशाषी अधिकारी ने माफी मांते हुए दीवार का दोबारा निर्माण करने के लिए कहा था.लेकिन सुबह भाजपा व हिन्दूवादी संगठनों के पहुंचने पर गाली- गलौज और जम कर विवाद हुआ है.हालाकि मौके पर पुलिस और पीएसी लगाई गई है.
जमीर उल्लाह पूर्व विधायक, सपा ने मौके पर पहुंच कर कहा कि भाजपा के लोग गुंडई पर उतर आये हैं.यूपी में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सत्ता जा रही है. और अब कोशिश की जा रही है कि हिन्दू- मुस्लिम विवाद को पैदा किया जाएं. उन्होंने बताया कि सपा की पार्षद मिथिलेश देवी के साथ अभद्रता की गई.उन्होंने कहा कि जल निगम बाउड्री नहीं बनाती है तो न्यायालय जायेंगे.सपा नेता अज्जू ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग तानाशाही नहीं चलने देंगे.
भाजपा के नेता डा निशीथ शर्मा ने बताया कि कदीमी कब्रिस्तान पर समाजवादी पार्टी के शासन में अवैध निर्माण कराया गया था.अब यहां जनता के कल्याण के लिए जल निगम द्वारा ट्यूबवेल के निर्माण किया जाना है. लेकिन सपा व बसपा के अराजक नेता धर्म विशेष को भड़का रहे है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग बाउड्री लगाने का विरोध कर रहे हैं. इस मौके पर जिला प्रशासन के लोग मौजूद रहे. और शांति व्यवस्था बनाये रखने का प्रयास कर रहे हैं. भाजपा नेता निशिथ शर्मा ने कहा कि प्रशासन के पाले में गेंद है. और वहीं निश्चित करेगा कि क्या बाउड्री बनेगी या नहीं बनेगी. जल निगम ने कब्रिस्तान की दीवार गिराने की गलती मानी . लेकिन अब कब्रिस्तान की दीवार को लेकर माहौल गर्मा रहा है.तनाव की स्थिति बनी हुई है. मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
Average Rating