रिपोर्ट – मोतीलाल स्वर्णकार
कौशांबी : खबर कौशांबी जनपद के चायल विधानसभा से है आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी पार्टी के प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन करना शुरू कर दिया है इसी कड़ी में चायल विधानसभा से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूजा पाल ने दो सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया नामांकन करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पूजा पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार से उत्तर प्रदेश की जनता ऊब चुकी है किसान नौजवान मजदूर व्यापारी सभी लोग इस सरकार मे परेशान हैं इस बार उत्तर प्रदेश की जनता अपना मत देकर चायल विधानसभा सहित संपूर्ण उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगी और आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह घोषणा किया है कि सरकार बनने के बाद 10 लाख नौजवानों को नौकरी दिया जाएगा और 300 यूनिट बिजली सभी को फ्री देने का काम समाजवादी सरकार करेगी पूजा पाल के साथ नामांकन में जिलाअध्यक्ष दयाशंकर यादव मौजूद रहे
Average Rating