Breaking News

आचार संहिता लगते ही हटने लगी राजनैतिक दलों की होर्डिंग

0 0

फतेहपुर :-  उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा होने के साथ आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुए नगर पालिका परिषद की ओर से राजनैतिक दलों के बैनर पोस्टर हटाए जाने का अभियान शुरू कर दिया गया। केंद्रीय चुनाव आयोग की यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा, पंजाब समेत पांच राज्यों में सात चरणों के चुनाव कराने की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श अचार सहिंता लागू हो गई। आयोग की घोषणा के साथ ही जनपद में राजनैतिक दलों के लगाए गए बैनर पोस्टरों व होर्डिंगों पर आयोग का डंडा चलना भी शुरू हो गया। अचार संहिता का पालन करने के लिए सदर व बिंदकी नगर पालिका परिषद के साथ ही जनपद की सभी नगर पंचायतों में भी बैनर पोस्टरों को हटाया जाना शुरू हो गया। अचार संहिता का पालन कराए जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने निकायों को सभी राजनैतिक दलों के अवैध बैनर पोस्टर व होर्डिंग को हटवाए जाने के निर्देश दिए। सदर विधानसभा क्षेत्र में उप जिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्या की अगुवाई में नगर पालिका परिषद की टीम ने होर्डिंग बैनर व पोस्टरों को हटवाए जाने का अभियान चलाया। टीम द्वारा शहर के पत्थरकटा चौराहा, आईटीआई रोड, कलक्टरगंज, वर्मा चौराहा, राधानगर, देवीगंज आदि क्षेत्र में नगर पालिका टीम द्वारा होर्डिंग हटवाने का अभियान चलाया गया जो देर शाम तक जारी रहा। उप जिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्या ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में राजनैतिक दलों की ओर से अवैध रूप से लगाए गए बैनर व पोस्टरों को हटवाया जा रहा है। बिना अनुमति के बैनर पोस्टर एवं होर्डिंग्स लगाकर प्रचार करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सफाई एवं खाद निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, प्रकाश निरीक्षक दिलशाद अली, मोहम्मद हबीब एवं क्षेत्र के सफाई नायक गजंफर हुसैन, परवेज, श्रवण कुमार, कार्यवाहक महेश कुमार, संजय, विजय प्रकाश आदि मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.