Breaking News

गड्ढों में तब्दील टेकारी-हथगाम मार्ग, जोखिम भरा सफर

खागा/फतेहपुर :-  नौबस्ता रोड से टेकारी गांव होकर हथगाम कस्बा को जोड़ने वाली सात किमी सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। 25 साल पहले इस सड़क का निर्माण हुआ था। तीन साल पहले विभाग ने सड़क की मरम्मत कराई। उसके बाद से सड़क मरम्मत की दिशा में कोई काम नहीं हुआ। गड्ढों की वजह से वाहन सवार बेहद जोखिम लेकर इधर से निकलते हैं। इधर से सफर करने वाले वाहन सवारों की मानें तो यदि सड़क अच्छी हो तो खागा से हथगाम पहुंचने में बमुश्किल 15 मिनट का समय लगेगा।
तहसील मुख्यालय आने वाले लोग नौबस्ता रोड से टेकारी गांव होकर हथगाम कस्बा जाने के लिए इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं। इधर से आवागमन करने वाले वाहन सवार खराब सड़क की वजह से दूसरे मार्गों का इस्तेमाल करते हैं। बचानी-सेमरहा, अशोक-अजनई, ओमकार-बिछहर, शिवचंद्र शुक्ल-फतेहपुर टेकारी, राजू मौर्य-मुराइन का पुरवा, अनिल यादव-पैगापुर आदि ग्रामीणों ने बताया कि बहेरा चौकी होकर हथगाम कस्बा जाने में 16 किमी दूरी तय करनी पड़ती है। टेकारी होकर हथगाम जाने में बमुश्किल दस किमी ही सफर करना पड़ता है। सड़क में गिट्टियां उखड़ने की वजह से दो पहिया, साइकिल सवार तथा पैदल राहगीर दुर्घटना का शिकार होते हैं। गड्ढों की वजह से चार पहिया व अन्य दूसरे वाहनों से हिचकोले खाते सफर पूरा होता है। इस मार्ग से खागा, गोपालपुर, कटखेरवा, नया पुरवा, धर्मदासपुर, रोशनपुर टेकारी, फतेहपुर टेकारी, जशराजपुर, अजनई, बिछहर, सेमरहा, खेमकरनपुर, आलीमऊ, पैगापुर, धमंगलपुर आदि 20 से अधिक गांवों के लोग निकलते हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.