फतेहपुर। मलवां विकास खण्ड मलवां के ग्राम पंचायत रावतपुर के शीतला माता गौशाला में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने गोवंशों के बेहतर स्वास्थ्य, पूरे वर्ष हरे चारे की व्यवस्था हेतु नैपियर घास का रोपण किया। अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बताते चलें कि जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने गौशालाओं में नैपियर घास रोपित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये थे। जिससे गौशाला में रह रहे पशुओं को हरे चारे के लिए परेशान न होना पड़े। उनकी इस पहल की सभी ने जमकर प्रशंसा की थी। जिलाधिकारी ने शीतला माता गौशाला में नैपियर घास रोपित करने के बाद गौपालकों की संख्या, सफाई कर्मचारियों की संख्या के साथ गोवंशों की संख्या, हरे चारे, पेयजल की व्यवस्था व रख-रखाव आदि के बारे में जानकारी ली। ग्राम विकास अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि गौवंशो हेतु हरे चारे, पानी आदि की पर्याप्त व्यवस्था है। जनपद में नैपियर घास की कुल 51000 गांठें बोई गई हैं। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मलवां, ग्राम विकास अधिकारी, प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी, ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
Average Rating