Breaking News

प्रयागराज में गरजे अमित शाह, कहा तीन चरणों मे भाजपा की लहर, सभी पार्टी परास्त

कोरांव/लेड़ियारी/प्रयागराज : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद, परिवाद के मुद्दे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा अध्यक्ष मायावती तथा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर जमकर बरसे। एवं अन्य पार्टियों को जमकर कोसा।
मंगलवार को शिवजियावन इन्टर कालेज लेड़ियारी परिसर मे 2:15 मिनट पर पहुंचकर उन्होेंने कहा कि दो पार्टियां को आतंकवाद का संरक्षणवादी कहते हुए देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक बताया। बोले सपा मे गुन्डा माफिया के चलते लोगों को सुरक्षित रहना मुश्किल हो गया था। पांच वर्ष से योगी सरकार मे जेल मे है। अगर अखिलेश को बुलाने पर पुनः गुन्डा राज कायम हो जायेगा। इसलिए सब लोग मिलाकर कोरांव प्रत्याशी राजमणि कोल को कमल के फूल पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनायेंगे और योगी जी मुख्यमंत्री बने रहेगे।
भाजपा की सरकार दोबारा लाने का मन बना चुकी। तीन चरणों मे भाजपा की लहर दिखी।
उन्होंने कहां कि भाजपा शासन काल मे लूट, बलात्कार, छिनौती, चोरी, हत्या कम हो गयी है। धारा 370 हटाकर पूरी तरह खत्म कर दिए गए। योगी जी की सरकार गरीब कल्याणकारी योजना के तहत सब लोगों को अनाज, रिफाइंड, चना, नमक निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। और सरकार बनने पर पांच वर्ष बिजली फ्री दिया जायेगा। और इन्टर पास छात्राओं को स्कूटी मुक्त देगे।
उन्होंने कहा कि यदि सपा की सरकार आई तो भ्रष्टाचार, अपराध, अत्याचार और माफियाराज वापस आयेगा। जबकि योगी सरकार मे अतीक अहमद, आजम खान, मुख्तार अंसारी जैसे माफिया जेल मे भेजे गए। अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाए गए। माफिया के कब्जे की जमीन छुड़ाकर गरीबों के घर बनाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन कैम्प जगह – जगह लगाकर टीका दिया गया, जिससे सरकार ने सब की जान बचाने का काम किया। हमारी सरकार ने वैक्सीन देकर देश को सुरक्षित किया। जबकि किसानों की समस्याओं का को जिक्र न करने पर जाने के बाद नाराज़गी जताई।अरुण मित्र समाचार पत्र व दैनिक आशा प्रहरी से लवकुश दुबे व राहुल केशरी।
संवाददाता : मोसिम खान, राजकरण पटेल
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.