0
0
CIB INDIA NEWS प्रयागराज
अजय भारती मुन्ना भैया को बारा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक टिकट मिलते ही लोगों से किया जनसम्पर्क-
बारा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रबल व होनहार मिलनसार ब्यक्तित्व के धनी अजय भारती मुन्ना भैया को टिकट मिलने पर बारा क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल देखने को मिला! वही अजय भारती मुन्ना भैया लगातार बारा विधानसभा के जनता से मिलना जुलना रहा है और वह लगातार बारा से चुनाव लड़ते आ रहें हैं! वह कभी भी हार नहीं माने और फिर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2022 के चुनाव में मैदान में उतर चुके हैं! और उनको भरोसा है कि अबकी बार बारा क्षेत्र की जनता विधायक बना कर ही रहेगी! एक बात जनता को ध्यान देना चाहिए कि बारा क्षेत्र से अबकी बार अजय भारती मुन्ना भैया को एक अवसर देकर उनके विचारों व कार्यो को भी देखने चाहिए! बारा क्षेत्र की जनता को चाहिए कि जो ही बारा क्षेत्र के विकास के बारे में कार्य करे उसी को दूबारा भी विधायक बनाना चाहिए! अजय भारती मुन्ना भैया ने कहा कि मैं बारा क्षेत्र की जनता को बहुत ही अच्छी तरह से जानता हूँ और जनता भी हमसे परिचित व रूबरू है! वह अपने बारा क्षेत्र की जनता से मिलकर एक अवसर मांगी है! तो जनता को भी एक मौका देना चाहिए! और आज अजय भारती मुन्ना भैया ने अपने कार्यकर्ताओं के संग गौहनिया बाजार, में जनसम्पर्क किया उसके बाद सेहरा बाजार में लोगों से जनसम्पर्क किया! तथा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों व लोहिया वाहनी तथा ब्लॉक के पदाधिकारियों तथा बूथ कार्यकर्ता से मिलकर अवगत कराया कि आपलोग जनता के बीच जाकर लोगों से जनसम्पर्क करो और हमको भी बुलाकर लोगों के बीच में हमारे विचारों के बारे में बतलाओ! और उन्होंने ने बारा की जनता से लगातार तीसरी बार आग्रह किया है अबकी बार एक अवसर हमको भी सेवा करने का मौका प्रदान किया जाय!इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष भागीरथी विंद,ब्लॉक प्रमुख कौंधियारा इन्द्र नाथ मिश्रा, विधानसभा महासचिव अर्जुन सिंह पटेल, कौंधियारा ब्लॉक अध्यक्ष राजूपाल, ब्लाक महासचिव रामबाबू पटेल, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, छात्र सभा बारा कुलदीप मिश्रा, जिला सचिव लोहिया वाहनी मुलायम यादव, लोहिया वाहनी अध्यक्ष विजय बागी, अपनादल कमेरावादी नन्दलाल पटेल, कृपा शंकर विंद जिला अध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ, दुर्गा कुशवाहा विधानसभा उपाध्यक्ष बारा, सुधीर सिंह उपाध्यक्ष बारा, बुद्ध राज यादव, कोषाध्यक्ष बारा, दूलम यादव, शेरा यादव समाजवादी पार्टी के सदस्य,व भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे!
CIB INDIA NEWS
प्रयागराज संवाददाता परवेज आलम, राजकरन पटेल
0Shares
Average Rating