आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के दत्तापुर गांव में पुलिस और राजस्व टीम की मौजूदगी में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। लाठी-डंडों से हुए इस संघर्ष में कई लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ के सिर फूट गए तो कुछ के हाथ-पैर टूट गए। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना का विवरण
दत्तापुर गांव निवासी विवेक कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 27 जनवरी की शाम उसके पड़ोसी राजनरायन, विजय नरायन, अजय नरायन, हृदय नरायन, प्रदीप, संदीप राजन अपने समर्थकों के साथ लेखपाल को लेकर उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। जब उसने इसका विरोध किया तो वे सभी लाठी-डंडों से हमला करने लगे, जिससे विवेक, उसके पिता माधव प्रसाद उपाध्याय और राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गए।
दूसरे पक्ष का आरोप
वहीं, दूसरे पक्ष से अजय नारायण उपाध्याय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपनी भूमिधरी की पैमाइश ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की मौजूदगी में करा रहे थे। इस दौरान विपक्षी माधव प्रसाद और अन्य लोगों ने लेखपाल द्वारा गाड़े गए खूंटों को उखाड़ दिया। जब पुलिस बल और लेखपाल के सामने पैमाइश पर चर्चा हो रही थी, तभी माधव प्रसाद, प्रवीण कुमार, विवेक कुमार, विनोद कुमार और मनोज कुमार ने अजय नारायण उपाध्याय को घर से जबरन घसीटकर बाहर लाया। आरोप है कि जदुवंश, रामसुंदर, राजेश और नीलम ने लाठी, सरिया और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस झड़प में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए, जिनमें माधव उपाध्याय, राजेश उपाध्याय, अजय नारायण उपाध्याय और राज नारायण उपाध्याय के सिर फूटने की जानकारी मिली है।
पुलिस की कार्रवाई
इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो वायरल होने के बाद बढ़ी चर्चा
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। ग्रामीणों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश थी, जो इस विवाद की वजह बनी। पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को रोका जा सके। प्रशासन की ओर से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।