जब देश प्रदेश के सारे चोर इकट्ठा हो जाए तो समझ लेना चाहिए .हमारा नेता और नेतृत्व ईमानदार है . इस समय प्रदेश का यही हाल है.अखिलेश कहते रह गए हम पिछड़ों के हितैषी है. कांग्रेस ने इतने दिनों तक सत्ता में रही और कहती रही मै पिछड़ों की हितैषी हूं .केवल पिछड़ों को अपना बोट बैंक समझती रही.लेकिन मोदी ने कहा सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास. 2018 मे पिछड़े समाज को संवैधानिक दर्जा देकर आजादी के बाद पिछड़ों को उनका सम्मान अधिकार दिया उक्त बातें रविवार को घूरपुर मे आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन प्रयागराज के गंगापार, यमुनापार, महानगर के कार्यकर्ताओं और आमनागरिको को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रतापगढ़ के सांसद संगमलाल गुप्ता ने कही .सांसद ने बताया कि मै प्रतापगढ़ का सांसद हूं यह भाजपा की देन है कि बूथ अध्यक्ष भी शीर्ष सदन मे पहुंच सकता है.मोदी और योगी के सत्ता में आते ही संगठन और सरकार दोनो जगह पिछड़ों को दायित्व और पद देकर जो सम्मान दिया केंद्र में 27 मंत्रियों को सम्मिलित किया .वह वास्तविक पिछड़ों का सम्मान है. जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता.सांसद प्रयागराज प्रो.रीता बहुगुणा जोशी ने कहा अब विकास गांवों से शुरू हुआ पिछड़े और दलितों के साथ सभी वर्गों का विकास योगी और मोदी ने किया। अखिलेश कहते है विजली फ्री देंगे अरे अखिलेश आपके शासन में तो विजली प्रदेश से गायब हो गई थी घर-घर विजली पहुचाने का काम योगी और मोदी सरकार करते हुए पिछले समाज को रीढ़ की हड्डी समझकर सम्मान दे रही है.
Average Rating