Breaking News

आज़मगढ़ में भीषण गर्मी से लोग बेहाल, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट …

Spread the love

रिपोर्ट – मो. शकीब अंसारी

उत्तर प्रदेश में गर्मी बेकाबू हो गई है. लोगों का इस भीषण गर्मी ने हाल बेहाल कर दिया है. पूरा यूपी आग की भट्टी बना हुआ है. ऐसा लगभग 1994 के बाद हो रहा है, जब मई का महीना इतना गर्म हुआ है. पूरे यूपी में गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है. तापमान पर नजर डालें तो कानपुर, आगरा और बुंदेलखंड में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस चला गया है.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.

और अगले तीन दिन लोगों को जितना हो सके दिन के वक्त घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए. अपने साथ पानी की बोतल बाहर लेकर निकलें. अगर बाहर निकलना मजबूरी है, तो अपने सिर को अच्छे से ढक कर निकलें. हर वक्त पानी पीते रहें. पानी की कमी शरीर में न होने दें. बहुत देर तक धूप में ना रहें.-बच्चों और गर्भवती महिलाओं का विशेष तौर पर ध्यान रखें.

 वहीँ अगर बात करें आज़मगढ़ की तो ज़िले के मुबारकपुर में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। सुबह से ही भीषण गर्मी के कारण आम जनजीवन बुरी तहर से प्रभावित होता दिख रहा है। चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती और लो वोल्टेज से हालत और भी बदतर होती जा रही है।

आज अधिकतम तापमान 44°C डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। जबकि न्यूनतम 30°C तक रहेगा। नगर में शुद्ध पानी पीने के लिए जगह – जगह फ्रीज़र लगा गया था लेकिन इस समय ज़्यादातर खराब पड़ा हुआ है। वहीं कुछ लोग गन्ना के जूस वगैरह पी कर अपनी प्यास को बुझा रहे हैं .बाज़ारों में लॉकडाउन जैसा सन्नाटा पसरा हुआ है। पाहीं घाट की टौंस नदी सुख कर नाले में तब्दील हो गयी है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

CIB INDIA NEWS