आजमगढ़ में रविवार को आल इंडिया जमीयतुल मंसूर रजि0 1974 के प्रदेश सचिव एडवोकेट हाईकोर्ट युसुफ मंंसूरी के नेतृत्व में आल इंडिया जमीयतुल मंसूर के जिलाध्यक्ष एहसान मंंसूरी के आवास पर एक बैठक हुई।इस बैठक के मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि रविकान्त त्रिपाठी जिला महासचिव (कांग्रेस) के रहे। बैठक के उपरांत आल इंडिया जमीयतुल मंसूर के मण्डल पदाधिकारि वरिष्ठ उपाध्यक्ष माजिद इकराम मंसूरी, महासचिव जमालुद्दीन मंसूरी, आजमगढ़ जिलाध्यक्ष एहसान मंंसूरी व प्रदेश सचिव युसुफ एड.हाईकोर्ट द्वारा माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया गया। तदोपरांत प्रदेश सचिव ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष को पत्रक देते हुए धुनकर आयोग गठन करने की माँग किया। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि मंसूरी बिरादरीयों की संख्या हिन्दुस्तान में अधिक तादाद में है जो काफी तादाद में रहते हुए आज भी सरकार की अपेक्षाओं का शिकार है। जिन्हें आज तक राजनीतिकों ने मंंसूरी बिरादरी का शिर्फ़ और शिर्फ इस्तेमाल किया किसी ने इनकी पीड़ा को नहीं समझा। साथ ही उन्होंने ने उपस्थित मंंसूरी समाज को विश्वास दिलाया कि मैं आपके द्वारा दिए गए पत्रक एवं आप की आवाज को उपर तक पहुंचाने का काम करूंगा और हमारी सरकार बनी तो मैं खुद लड़ कर धुनकर आयोग गठन कराने का प्रयास करूंगा ये हमारा वादा है। बैठक में आल इंडिया जमीयतुल मंसूर के मण्डल व जिला के शफीकुर्रहमान चिश्ती मंसूरी, मुखतार मंसूरी, युसुफ मंसूरी, शमीम अहमद मंंसूरी, मकसूद अहमद मंंसूरी, सेराज अहमद मंंसूरी, रेयाज अहमद मंसूरी, अब्दुर्रहमान मंंसूरी, इमरान अहमद मंंसूरी, मुहम्मद शब्बीर मंंसूरी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Average Rating