हरदोई के शाहबाद कोतवाली क्षेत्र में हो रही बैटरी चोरियों के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी शाहाबाद और प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसपी के निर्देश पर शाहबाद कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बैटरी चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर उनकी गिरफ्तारी का निर्देश दिया था मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह दरोगा सुनील कुमार सिंह हमराही विवेक अमित तोमर एवं महिला सिपाही हिमांशु चौधरी के साथ मिलन ढाबा के पास उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 1 बैटरी, 1 इनवर्टर 1, प्रिंटर और ₹52000 की नगदी बरामद हुई है दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया की चोरों में रहमान उर्फ लाला पुत्र इंतजार निवासी मोहल्ला मौलागंज मुनव्वर पुत्र असगर अली निवासी महमंद को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने बताया कि ये लोग नशे के आदी हैं जिसके चलते ये लोग चोरी की घटनाये करते थे।
Total Page Visits: 1706 - Today Page Visits: 5