क्रिकेट विश्व कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी टीम में भारी उठापटक की स्थिति है। विश्व कप में 10 टीमों की सूची में पाकिस्तान 9वें नंबर पर है। पाकिस्तान से नीचे केवल अफगआनिस्तान है। पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में अब तक केवल एक जीत ही नसीब हुई है।
इस बीच पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने कहा है कि विश्व कप में खराब प्रदर्शन के कारण सभी खिलाड़ी दुखी हैं और वो वापसी के लिए बेकरार हैं ताकि सेमी फाइनल में जगह बन सके।
1992 के वर्ल्ड कप का विजेता रहा पाकिस्तान इस बार टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है। पाकिस्तान को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए न केवल बाकी के सभी चार मैच जीतने हैं, बल्कि दूसरों के मैच के नतीजे भी उसके पक्ष में होने चाहिए।
पाकिस्तान का अगला मैच दक्षिण अफ्रीका से रविवार को लॉर्ड्स में है। हफीज का कहना है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन सुधारने के लिए बेकरार हैं। हफीज ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा है, ‘पाकिस्तान को टेबल में 9वें नंबर पर देखना हमारे लिए काफी दुखद है।’