हरदोई के टड़ियावां थाना इलाके में एक प्रधान पद का प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए मछलियां बांट रहा था।पुलिस को देखते ही भाग निकला।पुलिस ने उसकी उस गाड़ी को कब्जे में लिया है जिस पर वह मछली बांट रहा था।मछलियों को पुलिस ने तालाब में छुड़वा दिया है।

टड़ियावां के प्रभारी निरीक्षक राय सिंह ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह हमराहियों के साथ थे।इसी बीच ग्राम रंदानकुई में एक पर वाहन जिसके चालक प्रह्लाद पुत्र जगदीश व प्रधान प्रत्यासी नीरज वोटरों को प्रलोभन देने को लेकर करीब 5 कुंतल मछली बांटी जा रही थी।इधर पुलिस को देख कर गाड़ी चालक व प्रत्यासी नीरज गाड़ी से कूद कर भाग गए।इस मामले में प्रधान प्रत्यासी नीरज पुत्र श्रीराम तिवारी व गाड़ी चालक प्रह्लाद पुत्र जगदीश अगिनहोत्री निवासीगण ग्राम रमदान कुई थाना टड़ियावां के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Total Page Visits: 76 - Today Page Visits: 1