भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 जून को केनिंग्टन ओवल में खेला जाने वाला मुकाबला निश्चित रूप से इस विश्व कप के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक है। जहां तक विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के रिकॉर्ड की बात है तो कंगारू टीम बीस साबित हुई है। दोनों टीमों के बीच विश्व कप में अब तक कुल 11 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से तीन बार भारतीय टीम को जीत मिली है और 8 मौकों पर ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे पराजय झेलनी पड़ी है। इससे साबित होता है कि कंगारू टीम विश्व कप में हमेशा ही भारत पर हावी रही है।
क्रिकेट को अलविदा कहेंगे फैफ डु प्लेसी, जानिए कब खेलेंगे अपना आखिरी मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में अब तक खेले हैं कुल 11 मुकाबले
दोनों देशों के बीच इन 11 मुकाबलों पर गौर करें तो पता चलता है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 9 बार मैच जीता है, जबकि सिर्फ लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम सिर्फ 2 बार ही जीत सकी है। इस रिकॉर्ड को देखते हुए दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतना चाहेंगे। हालांकि, इंग्लैंड में मौसम का मिजाज निर्धारित करेगा कि दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतने के बाद भी बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं या गेंदबाजी। वैसे इस विश्व कप में कंगारू टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और टीम इंडिया की राह 9 जून को होने वाले मुकाबले में कतई आसान नहीं रहने वाली है।