इस बीच दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिए एक और बुरी खबर आ रही है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फैफ डु प्लेसी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। डु प्लेसी ने बताया है कि 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 विश्व कप उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा। फैफ के विश्व कप के बीच में ऐसी घोषणा करना थोड़ा अजीब लगता है लेकिन ये सच है। डु प्लेसी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 137 वनडे, 58 टेस्ट और 44 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। डु प्लेसी के इस फैसले के पीछे कहीं न कहीं विश्व कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम का खराब प्रदर्शन भी जिम्मेदार है।
Total Page Visits: 4024 - Today Page Visits: 3