मो एहतशाम जाफ़र
सी आई बी इंडिया न्यूज
रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर
उत्तर प्रदेश में लोगों को लगा ‘बिजली का झटका’, योगी आदित्यनाथ सरकार ने 12 फीसदी तक बढ़ाए दाम
उत्तर प्रदेश के लोगों को योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से जोर का झटका लगा है. यूपी सरकार ने बिजली की दरों में 12 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. उत्तर प्रदेश बिजली नियामक आयोग ने खर्च में बढ़ोतरी और राजस्व में कमी की स्थिति को देखते हुए मंगलवार को राज्य में बिजली की दरों में 12 फीसदी तक वृद्धि को मंजूरी दी है. सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि आयोग ने नियामक सरचार्ज (राज्य की वितरण कंपनियों के लिए 4 .28 प्रतिशत) समाप्त कर दिया है. इस हिसाब से घरेलू, औद्योगिक और कृषि क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए दरों में बढ़ोतरी होगी. नई बिजली दरें सरकार द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी करने की तारीख से लागू हो जाएंगी.
AIMIM जिला सचिव जुबैर अली अंसारी ने बिजली दरों में बढ़ोतरी का विरोध करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार द्वारा बिजली की दरों को बढ़ाने को मंजूरी देना पूरी तरह से जनविरोधी फैसला है. उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश की करोड़ों खासकर मेहनतकश जनता पर महंगाई का और ज्यादा बोझ बढे़गा व उनका जीवन और भी अधिक त्रस्त व कष्टदायी होगा. सरकार इस पर तुरन्त पुनर्विचार करे तो यह बेहतर होगा
Total Page Visits: 1274 - Today Page Visits: 3