Breaking News

नगर पंचायत कार्यालय में किसानों ने बंद किए अन्ना जानवर

असोथर/फतेहपुर :- क्षेत्र में अन्ना जानवरों से परेशान किसानों ने मंगलवार जानवरों को घेर कर नगर पंचायत कार्यालय में बंद कर दिया। जब इसकी जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को हुई तो मौके पर उप निरीक्षक गुलाब चंद्र मौर्य पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन किसानों ने उनकी एक न सुनीं और अपनी जिद पर अड़े रहे।
भाजपा शासन काल में दिन भर मेहनत करने के बाद रात में फसल की सुरक्षा में पूरे परिवार को खेतों के आस-पास पहरा देना पड़ता है। उसके बाद भी किसान की पूरी फसल जानवरों के तांडव से बर्बाद हो जाती है। जिसके कारण अन्नदाता स्वयं रोटी के लिए मोहताज हो रहा है। जानवरों की समस्या से निजात पाने के लिए किसान प्रभात कुमार सिंह व सोनू सिंह के नेतृत्व में असोथर, हरनवा, बाबातारा, किला, कठौता सहित अन्य गावों के किसानों ने क्षेत्र के जानवरों को घेर कर नगर पंचायत कार्यालय व खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बंद कर दिया। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक गुलाब चंद्र मौर्य ने पुलिस बल के साथ किसानों को मानने की कोशिश की लेकिन किसानों की पीड़ा के आगे बाध्य हो वापस लौटने पर मजबूर हो गए। इस मौके पर सोनू सिंह, राकेश, बबलू सिंह, रमेश कुमार, बिंदादीन, राजा सिंह, रोहित कुमार, दुरगेश, झम्मन सिंह, अनुपम सिंह, प्रभात कुमार सिंह अंबरीश सिंह मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.