आजमगढ़ 06 सितम्बर– जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ ने बताया है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद में कुल 494 ग्राम प्रहरी (चौकीदार) के रिक्त पद हैं, जिनपर भर्ती किये जाने हेतु तीन सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष सम्बंधित उप जिलाधिकारी होंगे तथा उस क्षेत्र से सम्बंधित क्षेत्राधिकारी व सम्बंधित थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक समिति के सदस्य होंगे तथा उस क्षेत्र से सम्बंधित सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा आवेदकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जायेगा।
इच्छुक अभ्यर्थी इस पद पर चयन हेतु दिनांक 20 सितम्बर 2019 तक सम्बंधित थाने में आवेदन कर सकेंगे। थानों में आवेदन करने में यदि कोई कठिनाई आये तो, आवेदक जिलाधिकारी कार्यालय आजमगढ़ में न्याय सहायक पटल पर सम्पर्क कर आवेदन दे सकता है। जिन ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रहरी के पद रिक्त हैं, उनपर आवेदन हेतु आवेदक को उसी ग्राम का निवासी होना, हिन्दी पढ़ने व देवनागरी लिपि में लिखने का ज्ञान होना, साइकिल चलाने का ज्ञान होना आवश्यक है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की हो उन्हे वरीयता प्रदान की जायेगी। रिक्त पदों की सूचना थाने अथवा तहसील मुख्यालय से प्राप्त की जा सकती है।