सिंचाई बंधु की बैठक में भाग लेते प्रतिनिधि व अन्य
फतेहपुर। विकास भवन के सभागार में बुधवार को सिंचाई बन्धु की बैठक उपाध्यक्ष हरिबंश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि नहरो, रोजबहो, माइनरों की भूमि से अभियान चलाकर अवैध कब्जे तत्काल हटवाये जाय। मौसम को देखते हुए नहरां में पानी पहुॅचाने के पूरे प्रयास किये जाये। जिससे किसानों की फसलें नष्ट होने बच सकें। उन्होने कहा कि ड्रेनेज खण्ड में सिल्ट सफाई के कार्यो की स्थलीय जांच करायी जाय। साथ ही पम्प कैनालों को क्षमता के अनुसार चलाकर पानी की व्यवस्था करायी जाय।
बैठक को सम्बोधित करते हुए किसानों ने भी अपनी-अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। सभी की मांगे सुनकर निराकरण कराये जाने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसानों के अलावा जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्रा, नोडल अधिकारी सिंचाई महेन्द्र सिंह, अधि0अभि0 आर0एन0 सिंह, प्रभाकर पाण्डेय एवं मेघ सिंह, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप किशनलाल वर्मा मौजूद रहे।
Total Page Visits: - Today Page Visits: