फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र ग्राम असनी के समीप मंगलवार की दोपहर ट्रक की चपेट मे आकर 10 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार असनी निवासी दयाराम का पुत्र अंताज आज दोपहर साइकिल से खेत जा रहा था। जैसे ही वह सडक पार करने लगा तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया जिससे किशोर बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल किशोर को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया।
Total Page Visits: 2422 - Today Page Visits: 1