सीओ बोले- अज्ञानता में महिलाओं ने पीटा
आखिर पीटने वालों पर पुलिस क्यों नहीं कर रही कार्रवाई
फतेहपुर। जिले के कई थाना क्षेत्रों में बच्चा चोर गिरोह की आशंका पर अब तक ग्रामीणों ने कई बेगुनाहों को लाठी-डण्डों से पीटकर घायल कर दिया है। पिटने वाले को पुलिस बचा तो लेती है लेकिन पिटाई करने वालों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई न किये जाने से ऐसे लोगों के हौसले बुलन्द हैं। इसी क्रम में सोमवार को खखरेरू थाना क्षेत्र के कोट गांव में 55 वर्षीय एक अधेड़ को महिलाओं ने घेरकर पिटाई कर दी। जिससे वह मरणासन्न हो गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर पिटे वृद्ध को थाने ले आयी है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार खखरेरू थाना क्षेत्र के कोट गांव स्थित बस स्टेशन के निकट एक वृद्ध दाढ़ी रखे हुए खड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने इसे बच्चा चोर समझ लिया और शोरगुल मचा दिया। इस पर गांव की महिलाओं ने उसे लाठी-डण्डों से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। जानकारी मिलने पर इलाका पुलिस पहुंचकर पिटे हुए वृद्ध को थाने ले आयी है और उससे पूछताछ कर रही है। आये दिन बच्चा चोर की आशंका पर होने वाली पिटाई का शिकार कई थाना क्षेत्रों में कई लोग हो चुके हैं। लेकिन पुलिस पिटाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई न करके ऐसी घटनाओं को बढ़ावा देने का काम कर रही है। पुलिस उपाधीक्षक नगर केडी मिश्रा ने बताया कि पिटा हुआ अधेड़ दाढ़ी रखे हुए था और वह अर्द्धविक्षिप्त जैसी हरकते कर रहा था। इस पर महिलाओं ने उसे बच्चा चोर समझकर घेराव कर लिया। उन्होने बताया कि वृद्ध कुछ भी बताने की स्थिति में नही है। थाने पर पुलिस उसका नाम-पता तस्दीक करने की कोशिश कर रही है लेकिन वह कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है। उन्होने बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने को महज अफवाह बताया। उनका कहना है कि लोग अज्ञानता के कारण ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
Total Page Visits: 1204 - Today Page Visits: 1