फतेहपुर। शहर के कोतवाली रोड स्थित अनुराग होम्यो क्लीनिक व श्री साइंर् होम्यो हॉल के संयुक्त तत्वाधान में डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर देवीगंज के 147 व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज देवीगंज के 125 बच्चों को चिकेनपॉक्स से बचाव हेतु निःशुल्क होमियोपैथिक औषधि वितरित की गई। साथ ही सभी बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राम किशोर मिश्र व अध्यापक राजेन्द्र, अक्षय, पंकज कुमार, संजय, विजयपाल, जय प्रकाश सहित प्रमुख सहयोगी आचार्य रामनारायण उपस्थित रहे। कुल 272 बच्चों को दवा दी गई।
Total Page Visits: 1167 - Today Page Visits: 2