19 वर्षीय युवती का फोर व्हीलर सवार बदमाशों ने किया अपहरण …..
मो एहतशाम जाफ़र
सी आई बी इंडिया न्यूज
कुशीनगर
कुशीनगर। मारुति कार सवार युवकों ने शौच करने गए युवती का किया अपहरण मामला थाना कोतवाली हाटा क्षेत्र के ग्राम अहिरौली तुलादास का बताया गया है।
बताते चलें की कुशीनगर मे अराजकता का माहौल तेजी से बढ़ता चला जा रहा है जो कि अपहरण और हत्या रुकने का नाम नही ले रहा है। बीते 8 सिप्टम्बर 2019 समय करीब साम साढ़े सात बजे बबिता और रागिनी दोनों शौच के किये बाहर सड़क पर निकली की बबिता को चार मारुति कार सवार उतरे और बबिता का दोनों हाथ पकड़ गाड़ी में ढकेल कर शीशा बन्द कर बहाने लगे कि रागिनी ने उक्त मारुति कार का नम्बर नोट कर लिया। मामला हाटा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहिरौली तुला दास का बताया गया है 8 सितंबर को शौच के लिए गई दो सगी बहनो में से एक को जबरन मारुति कार सवार युवकों ने अगवा कर भागने में सफल रहे भागते समय दूसरी लड़की ने सिंर्फ चार अंकों का नम्बर याद कर सकी 0337 तब तक गाड़ी आंखों से ओझल हो गई।लड़की के पिता श्री रामछपित प्रसाद ने थाना कोतवाली हाटा को लिखित तहरीर देखकर अपहरण कर्ताओं से लड़की बरामद करने की मांग की है।

Total Page Visits: 1336 - Today Page Visits: 1