फतेहपुर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने एकदिवसिय प्रवास पर थरियांव कस्बे के कस्तूरबा गांधी बालिका आवसीय विद्यालय पहुंची… जहां करीब दो घंटे तक राज्यपाल आवासीय विद्यालय की छात्राओं के बीच मौजूद रहीं… और उनसे हर उस मुद्दे पर बात की जिस पर उनका आने वाला भविष्य निर्भर करता है… राज्यपाल ने स्कूल के वार्डन से छात्राओं का मेडिकल चेकअप और हीमोग्लोबिन चेक कराने की बात कही… उन्होने कहा कि अगर आज हम इन बच्चों का भविष्य नहीं सुधारेंगे तो आने वाले वक्त में इनको मुसीबतों से जूझना पड़ेगा… वहीं उन्होनें छात्राओं से कला, विज्ञान समेत कई विषयों पर चर्चा की… इस दौरान उनके स्वागत के लिए छात्राओं ने स्वागत गीत और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर एक नाटक भी पेश किया… वहीं उन्होने शिक्षा व्यवस्था पर और गुणवत्ता पर लगातार सुधार की बात कही, वहीं कवरेज के दौरान पत्रकारों से राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात सीओ श्रीपाल यादव ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया… जिसके बाद पत्रकारों और सीओ के बीच जमकर तीखी नोकझोक हुई ।
फ़तेहपुर में पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
Total Page Visits: 1285 - Today Page Visits: 1