हरी सब्जियों के दामों में भारी बढ़त से नागरिकों का छूटा पसीना
फतेहपुर। दीपावली पर्व की धूम और ऐसे में बाजार में आयी बेतहाशा तेजी से जहां लोगों का बजट गड़बड़ा सा गया है। वहीं इस मंहगाई की मार में सब्जी के आसमान छू रहे दामों ने भी लोगों का बजट बिगाड़ दिया है।
मालूम हो कि अक्टूबर माह समाप्त होने में सिर्फ पांच दिन शेष रह गये हैं और मौसम का मिजाज चढ़ उतर रहा है। जिससे हरी सब्जियों में रौनक नहीं दिख रही है। मालूम हो कि इस वर्ष बेमौसम हुयी बारिश के चलते सब्जियों की खेती बर्बाद हो गयी है। जिसके चलते सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। जहां आलू 100 रूपये पसेरी बिक रहा है। वहीं प्याज ने लोगो का सबसे ज्यादा जायका बिगाड़ रखा है। वर्तमान समय में अच्छी प्याज तीस से पैंतीस रूपये किलो बिक रही है। उधर हरी सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे है। सब्जी दुकानदार ने बताया कि सब्जी की कम आवक होने एवं त्यौहारों के मद्देनजर सब्जी के दामों में इतनी तेजी से बढ़त आयी है। सब्जी व्यवसायी ने बताया कि दीपावली पर्व के बाद दाम में कुछ सुधार आने का अंदेशा है। किन्तु पूरी तरह से यह कह पाना संभव नही है। जिससे जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। बताया कि हरी सब्जियों में परवल, गोभी फूल, बंधा गोभी, पत्ता गोभी, हरी मिर्च, हरी धनिया, करेला, बनकरेली, टमाटर सहित अन्य सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। कमरतोड़ मंहगाई की मार से आम जनता कराह उठी है। लोगो का कहना रहा कि अगर यही हाल रहा तो अन्य जरूरतों में कटौती करनी पड़ेगी तब जाकर घर का चूल्हा जल पायेगा।
हरी सब्जियों के दामों में भारी बढ़त से नागरिकों का छूटा पसीना..
Total Page Visits: 594 - Today Page Visits: 1