हरदोई के लोनार कोतवाली क्षेत्र में एक नव विवाहित महिला की दहेज आदि की मांग को लेकर गला कसकर हत्या कर दी गयी।कई घण्टे के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पति सास ससुर समेत चार लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।
लोनार कोतवाली क्षेत्र के सोनेपुर में प्रियंका 30 पत्नी विनीत की मौत के बाद घर मे हड़कंप मच गया।ससुराली लोग शव घर के बाहर डालकर भाग निकले।मामले की किसी तरह सूचना महिला के मायके नगला खादर जिला फर्रुखाबाद को हुई तो सूचना पाकर महिला के चाचा रंजीत सिंह परिजनों को लेकर सोनेपुर आये।यहां शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों ने महिला की पीट पीटकर और गला कसकर हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की सूचना पुलिस को दी।हालांकि सूचना के कई घण्टे के बाद पुलिस व तहसीलदार सदर मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतका के चाचा ने बताया कि दो साल पहले हुई शादी के बाद से प्रताड़ित किया जाता था।रक्षाबंधन के दिन भी उसकी भतीजी के साथ मारपीट की गई थी।एएसपी त्रिगुण बिसेन ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है।
Total Page Visits: 1544 - Today Page Visits: 1