हत्या प्रदेश बना उत्तर प्रदेश: मु रब्बुद्दीन नेताजी
उन्नाव घटना के बाद समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के नि. प्रदेश सचिव मु.रब्बुद्दीन नेताजी कहा उत्तर प्रदेश सरकार बहन बेटियों को सुरक्षा प्रदान करने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है
इस सरकार में पिछले कुछ महीने में केवल उन्नाव जनपद में 90 के लगभग में रेप की घटनाएं हो चुकी हैं जो कानून व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त होने का प्रमाण है
जमानत पर चल रहे आरोपीयों की इतनी हिम्मत कैसे हुई कि उन्होंने पीड़िता को जलाकर मार डाला यह अपने आप में एक प्रश्न खड़ा करता है किसके इशारे पर या शह पर किया गया।।
ताजा उदाहरण उन्नाव में घटित बलात्कार की घटना है भाजपा के कोई भी नेता पीड़ित परिजनों की सुध लेने नहीं पहुंचा
शासन में बैठे लोग एवं अधिकारी पूरी तरह से निरंकुश हो चुके हैं पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है चारों तरफ लूट हत्या एवं भ्रष्टाचार का बोलबाला है उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का सपना देख रहे हैं वर्तमान सरकार अब इसे हत्या प्रदेश बना चुकी है
मु.रब्बुद्दीन ने कहा सबसे शर्म की बात यह है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है और मुख्यमंत्री अभी भी नए नामों की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं।
ऐसी परिस्थिति में यदि वर्तमान मुख्यमंत्री बहन बेटियों को सुरक्षा नहीं दे पा रहे है तो उन्हें सरकार में बने रहने का कोई हक नहीं है उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए इस घटना को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी विधानसभा के पास धरने पर बैठे थे उन्होंने सरकार को भी चेतावनी दिया कि अब अति हो रही है
अब समाजवादी पार्टी और अधिक बर्दाश्त करने वाली नहीं है जब भी पार्टी का निर्देश होगा तो समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में आंदोलन करने को तैयार है ।।
Total Page Visits: 2473 - Today Page Visits: 1