गोरखपुर।बीते दिनों बेलीपार थाना क्षेत्र के महावीर छपरा में हुए पेट्रोल पंप के मैनेजर आंनद स्वरूप मिश्रा हत्या कांड का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए परिजनों से सायंकाल मुलाकात कर उनको प्रशासन के तरफ से हर संभव मदद का आश्वाशन दिया साथ ही पुलिस महानिरीक्षक को इस मामले में कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए। जिलाधिकारी को भी पाँच लाख रुपये की आर्थिक मदद तत्काल देने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन की ओर से मिलने वाली सभी प्रकार के मदद पीड़ित परिवार को दिया जाए ।इसके साथ ही मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मृतक की पत्नी सुमित्रा मिश्रा को मुख्यमंत्री के द्वारा दिया गया।इस अवसर पर मृतक के परिजन भी उपस्थित रहे ।
Total Page Visits: 619 - Today Page Visits: 1