फतेहपुर। थरियाव थाना क्षेत्र के ग्राम इकारी में देर शाम सडक हादसे में पिता पुत्र घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार इकारी गांव निवासी जब्बार का पुत्र अन्सार अपने दस वर्षीय पुत्र अरमान के साथ मोटर साइकिल से जा रहे थे तभी अनियत्रित होकर बाइक गिर जाने से दोनो घायल हो गये सूचना पाकर मौके पर पहुची सरकारी एम्बुलेन्स ने घायल पिता पुत्र को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
Total Page Visits: 2393 - Today Page Visits: 1