शिविर में मरीजों का परीक्षण करतीं डा0 सारिका सचान
जहानाबाद-फतेहपुर। कस्बा स्थित स्व0 दिलीप कुमार स्मारक महाविद्यालय के तत्वाधान में सेठ मुन्नीलाल धर्मशाला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एक सैकड़ा से अधिक मरीजों का परीक्षण कर उपचार करते हुए दवाएं वितरित की गयीं। इसके साथ-साथ वायरल फीवर से बचाव के गुर भी बताये गये।
रविवार को स्व0 दिलीप कुमार स्मारक महाविद्यालय द्वारा उदय नर्सिंग होम घाटमपुर के सहयोग से कस्बे के सेठ मुन्नी लाल धर्मशाला में रविवार को आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ0 सारिका सचान द्वारा लगभग एक सैकड़ा से अधिक महिलाओं, बच्चों एवं पुरुषों की निशुल्क जांच कर दवायें वितरित की गई। साथ ही सलाह दी गई कि इस मौसम में ठंडे पानी का सेवन कतई न करें। बाजारू खाद्य सामग्री एवं बासी भोजन के सेवन से बचें। इस मौके पर महाविद्यालय प्रबन्धिका मिथलेश, मानसी सहित नर्सिंग होम कर्मी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य शिविर में एक सैकड़ा मरीजों का परीक्षण
Total Page Visits: - Today Page Visits: