स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक रमेश द्वारा मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले भर की पुलिस बेहद सतर्क है। शुक्रवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अपने हमराहियों के साथ गश्त कर रहे थे। तभी एक युवक स्मैक के साथ उनके हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लखन पुत्र सूरजपाल निवासी बेलदरइया थाना कोतवाली को सात ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा। जामा तलाशी में 280 रूपये भी बरामद हुए। पुलिस ने पकड़े गये व्यक्ति के खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
Total Page Visits: 3507 - Today Page Visits: 3