रेस्टोरेन्ट का उद्घाटन करते नसीब असगर।
फतेहपुर। शहर के पक्का तालाब स्थित नवस्थापित स्पाइसी बाइट रेस्टोरेन्ट का शुभारम्भ नसीब असगर ने किया। उद्घाटन अवसर पर उन्होने कहा कि किसी भी प्रतिष्ठान की तरक्की उसके मालिक व कर्मचारियों की मीठी बोली व उत्कृष्ट सेवा से ही संभव है। रेस्टोरेन्ट के मालिक सलीम ने बताया कि रेस्टोरेन्ट में चाइनीज व नानवेज की बेहतर व्यवस्था की गयी है। उन्होने कहा कि महानगरों की भांति अब इस छोटे शहर में भी खान-पान की उच्च कोटि की खाद्य वस्तुएं मुहैया कराने की दिशा में उनका यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। इस मौके पर फैजान मुजतबा, मो0 नूर, मो0 अशफाक, मो0 आजिम, अबीस अख्तर, शाहरूख, अजहर उद्दनी, नफीस, इबाद आदि मौजूद रहे।
Total Page Visits: 1283 - Today Page Visits: 1