आज कानपुर नगर व औरेया जनपद के युवा करेंगे प्रतिभाग
अभ्यर्थियों की जांच-पड़ताल करते सेना के अधिकारी
फतेहपुर। सेना भर्ती को लेकर युवाओं का जज्बा देखते ही बन रहा है। सेना भर्ती स्थल 12 वीं वाहिनी पीएसी ग्राउण्ड पर युवाओं की भीड़ उमड़ रही है। बुधवार को चौथे दिन बाराबंकी व उन्नाव जिले के युवाओ ने शौर्य का प्रदर्शन किया। जिसमें शामिल 453 अभ्यर्थियों को दौड़ में सफल घोषित किया गया। कल (आज) कानपुर नगर व औरेया जनपद के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे।
बाराबंकी व उन्नाव जनपद के अभ्यर्थियों को रात्रि को प्रवेश देने के पश्चात सुबह सात बजे से दौड़ आरम्भ की गयी। 7053 पंजिकृत अभ्यर्थियों के सापेक्ष 4635 अभ्यर्थियों द्वारा सेना के जीडी टेक्निकल समेत अन्य पदों पर प्रतिभाग किया। दौड़ में उक्त जनपदों के 453 अभ्यर्थिओ को सफल घोषित किया गया। इन युवाओ को फिजिकल व मेडिकल कराने के बाद सेना द्वारा आगे की प्रक्रियाओं में शामिल कराया जायेगा। सेना भर्ती के दौरान बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के आने से कानून व्यवस्था सम्भालने के लिये रेलवे स्टेशन, बस अड्डे समेत शहर के सभी मार्गो पर पर्याप्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है। भर्ती में अनफिट अभ्यर्थियों की निकलने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रोडवेज द्वारा अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। जबकि रेलवे द्वारा कई अन्य ट्रेनों को भी ठहराव दिया गया है। पहली रेस के समय प्रातः सात बजे से कराई गयी। भर्ती की औपचारिकता देर शाम तक चालू रही। वही अनफिट अभ्यर्थियों को शादीपुर रेलवे क्रासिंग गेट से बाहर निकलने का रास्ता निर्धारित किया गया है। 16 फरवरी तक चलने वाली सेना भर्ती मे जनपद समेत 13 जिलों के युवा प्रतिभाग करेंगे। वही भर्ती के पांचवे दिन कल (आज) कानपुर नगर व औरेया जनपद के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे।
सेना भर्ती : पांचवे दिन दौड़ में 453 अभ्यर्थी हुए सफल
Total Page Visits: - Today Page Visits: