निःशुल्क ड्रेस पाकर नौनिहालों में दौड़ी खुशी की लहर
कादीपुर सुलतानपुर
आज दिनांक 17/07/2019 प्राथमिक विद्यालय जफरपुर विकासखंड क्षेत्र कादीपुर जनपद सुलतानपुर में निःशुल्क ड्रेस वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया विद्यालय में नामांकित 128 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 115 बच्चों को कार्यक्रम में निशुल्क ड्रेस वितरित कर अनुग्रहित किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष श्री राजित राम व विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान श्री पवन कुमार सिंह व विधालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री बृजभूषण सिंह मौजूद रहे। मुख्य अतिथि श्री राजित राम ने सरकार द्वारा बच्चों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति, शैक्षिक गुणवत्ता व वृक्षारोपण की प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक श्रीअरुण कुमार सिंह ने सब का आभार व्यक्त किया एंव ग्रामप्रधान श्री पवन कुमार सिंह ने विद्यालय में हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर श्री अमर सिंह ,संदीप सिंह, मनफेर,नन्हे,रीना देवी, मुन्नी देवी, आशा यादव, फूला सहित सैकड़ों अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित रहे!
Total Page Visits: 1098 - Today Page Visits: 2