हरदोई के पिहानी कोतवाली थाना अंतर्गत हरदोई रोड़ पर भैसटा गांव के पास एक बाइक एजेंसी के अंदर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है।हालांकि यहां पुलिस की सक्रियता की पोल खुल गयी लेकिन पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।
पिहानी कोतवाली थाना अंतर्गत हरदोई रोड़ पर भैसटा गांव के पुल के पास बिलाल नामक युवक की बिलाल बाइक एजेंसी है।यहां चोरों ने बाइक एजेंसी के शटर को तोड़कर एजेंसी में चोरी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।हालांकि चोरों ने बड़े शातिराना ढंग से इस वारदात को अंजाम दिया लेकिन चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।सुबह जब दुकानदार एजेंसी पर पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई।दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसमें चोरों की हरकत कैद थी। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है।सीओ हरियांवा नागेश मिश्रा ने बताया कि फुटेज के सहारे बदमाशों को तलाश कर अति शीघ्र गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा
Total Page Visits: 430 - Today Page Visits: 1