डीएम को शिकायती पत्र देने जातीं कार्यकत्रियां
फतेहपुर। खजुआ विकास खण्ड के ग्राम भगौनापुर में तैनात आँगनबाड़ी कार्यकत्री शशिकला के साथ विभागीय कर्मियों द्वारा अभद्रता किये जाने को लेकर महिला आँगनबाड़ी कर्मचारी संघ उप्र की प्रदेश अध्यक्ष माया सिंह की अगुवाई में कार्यकत्री के पति शैलेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी से मिलकर बाल विकास परियोजना आधिकारी व क्षेत्रीय मुख्य सेविका शारदा वर्मा पर उनकी आँगनबाड़ी कार्यकत्री पत्नी पर मोबाइल में फोटो एव वीडियो बनाने के नाम पर मारपीट किये जाने का आरोप लगाया।
डीएम को दिए शिकायती पत्र में शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि 24 फरवरी को उनकी आंगनबाड़ी कार्यकत्री पत्नी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रशिक्षण के उपरांत बैठक के लिये खजुआ विकास खण्ड कार्यालय गयी थी। जहां सूचना उपलब्ध कराए जाने के बाद मोबाइल में कार्य करने लगी तभी मुख्य सेविका शारदा वर्मा ने लेनदेन का उनका वीडियो बनाये जाने का आरोप लगाते हुए मारपीट कर बाल विकास परियोजना अधिकारी मनोज वर्मा के पास ले गयी। जहाँ अधिकारी द्वारा उनकी पत्नी को अपमानित किया गया। साथ ही बताया कि उलाहना देने के करण शशिकला गश खाकर जमीन पर गिर पड़ी उनको इलाज के लिये पहले निजी नर्सिंग होम व जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज चल रहा हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई किये जाने की मांग किया। इस मौके पर रेहाना परवीन, अलका, पूनम, रानी देवी, निर्मला देवी, शोभा देवी, उमा उत्तम आदि मौजूद रही।
सीडीपीओ पर आँगनबाड़ी कार्यकत्री ने लगाया अभद्रता का आरोप
Total Page Visits: 462 - Today Page Visits: 1