सावन के अंतिम सोमवार पर वाराणसी के अस्सी घाट से शिवसैनिक कार्यकर्ताओं ने अरुण पाठक के नेतृत्व में श्रृंगार गवरी के दर्शन एवं जलाभिषेक के लिए प्रस्थान किए अभी शिवसैनिकों का जत्था अस्सी घाट से शुरू ही हुआ था कि पहले से ही तैनात कई थानों की फोर्स एवं पीएसी बल के जवानों ने भदैनी पावर हाउस के पास गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस से धक्का-मुक्की एवं पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग में शिवसेना के फायर ब्रांड नेता के पैर में फैक्चर भी हो गया मौके की गंभीरता को समझते हुए तत्काल भेलूपुर इंस्पेक्टर नागेश सिंह ने 2 डॉक्टरों की टीम बुलाई एवं अरुण पाठक का जांच करवाया तत्पश्चात उन्हें निजी चिकित्सालय में ले जाकर के एक्सरे कराया जहां उनके पैर में फैक्चर डॉक्टरों ने बताया जलाभिषेक यात्रा के पूर्व अस्सी घाट पर शिव सैनिकों को संबोधित करते हुए अरुण पाठक ने कहा कि मोदी योगी की सरकार मैं अगर हम सिंगार गौरी का दर्शन नहीं करेंगे तो क्या कोई दूसरा करेगा हमारे संग तालिबानी व्यवहार क्यों बोले जल्द ही वह दिन आएगा जब हम शिवसैनिक मां सिंगार गौरी का दर्शन भी करेंगे और बाबा काशी विश्वनाथ को मुगलों से आजाद भी कराएंगे सभा के उपरांत जलाभिषेक यात्रा प्रारंभ हुई और बीच रास्ते में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर शिवसैनिकों को गिरफ्तार कर लिया जिन्हें बाद में निजी मुचलका पर रिहा किया गया
सिंगार गौरी के जलाभिषेक के लिए जाते शिवसेना के नेता अरुण पाठक को पुलिस ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के संग किया गिरफ्तार
सिंगार गौरी के जलाभिषेक के लिए जाते शिवसेना के नेता अरुण पाठक को पुलिस ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के संग किया गिरफ्तार
प्रति वर्ष की भाटी इस वर्ष भी प्रसासन ने नहीं करने दिया शिवशनिको को जलाभिषेक
Total Page Visits: 1333 - Today Page Visits: 1