कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते साक्षरता कर्मी
फतेहपुर। आदर्श साक्षरता कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन ने शिक्षक दिवस के मौके पर गत वर्षों मानदेय की मांग कर रहे प्रेरकों पर लखनऊ में पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज की घोर निन्दा करते हुए 48 माह के बकाया मानदेय का भुगतान कराये जाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। वक्ताओं ने कहा कि योजना समाप्ति के दो वर्षों बाद भी प्रेरकों का बकाया भुगतान न करना निन्दनीय है।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शशिकांत की अध्यक्षता में शिक्षक प्रेरकों की नहर कालोनी में एक बैठक आहूत की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि आज ही के दिन शिक्षक दिवस के मौके पर मानदेय की मांग कर रहे प्रेरकों को लखनऊ में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया था। जो निन्दनीय था। यह भी कहा कि योजना समाप्ति के दो वर्षों बाद भी प्रेरकों का चार साल का बकाया मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसकी निन्दा की जाती है। तत्पश्चात निदेशालय द्वारा प्रेरकों के मानदेय की सूचना व बकाया जारी कराये जाने से सम्बन्धित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। बैठक का संचालन महामंत्री प्रभात कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर सर्वेन्द्र सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, शेर आलम, अमर सिंह, रवीन्द्र, सर्वेश कुमार, राम प्रताप, श्यामरती, आशा देवी सहित सैकड़ो प्रेरक मौजूद रहे।
साक्षरता कर्मियों ने मांगा बकाया मानदेय का भुगतान
Total Page Visits: 1025 - Today Page Visits: 3