डीएम को ज्ञापन सौंपते पत्रकार
फतेहपुर। सूबे में पत्रकारों पर लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातों के खिलाफ जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया की अगुवाई में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में सहारनपुर में हुई पत्रकार की हत्या के फरार दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए मृतक के परिजनों को 25-25 लाख का मुआवजा देने की मांग की गई। पत्रकारों ने मांग करते हुए कहा कि सूबे में लगातार पत्रकारों को अपराधी निशाना बना रहे हैं और प्रदेश सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून बनाएं और पत्रकारों के खिलाफ हमला करने पर सख्त कार्रवाई करे। इस मौके पर संरक्षक सदस्य केएस चतुर्वेदी, वसीम अख्तर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश तिवारी, उपाध्यक्ष शाहिद अली, महामंत्री आशीष दीक्षित, कोषाध्यक्ष जयकेश पाण्डेय, मंत्री अवनीश सिंह, बृजेश मौर्य, तहसील अध्यक्ष नीरज यादव, अंकित सचान, जीतेन्द्र विश्वकर्मा, मलय पाण्डेय, संदीप शुक्ला, अरमान, कमल सिंह, बब्लू, जीतेन्द्र सविता, नीरज सिंह चौड़गरा समेत भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
रिपोर्ट – शमशाद खान,फतेहपुर