सूबे की योगी सरकार के खिलाफ आज समाजवादी पार्टी के प्रदेशव्यापी प्रदर्शन के तरह फतेहपुर में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की अगुवाई में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया…शहर के नहर कॉलोनी में सपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धरना देते हुए योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की…प्रदेश अध्यक्ष ने बड़ा हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में सभी वर्गों के भीतर भय व्याप्त है…कानून व्यवस्था पूरी तरह खराब है…साथ ही नौजवान बेरोजगार है…किसान परेशान है…उसे फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है…तो नौजवानो से हर साल नौकरी देने का वादा करने वाली सरकार ने सभी से वादखिलाफी की है…नरेश उत्तम की माने तो सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह फेल साबित हुई है.
Total Page Visits: 1507 - Today Page Visits: 1